A
Hindi News भारत राजनीति 'पटाखों पर बैन में कोई हिंदू-मुस्लिम पहलू नहीं', अरविंद केजरीवाल का बयान

'पटाखों पर बैन में कोई हिंदू-मुस्लिम पहलू नहीं', अरविंद केजरीवाल का बयान

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में पटाखों पर बैन के फैसले का बचाव किया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा है कि में पटाखों पर बैन के फैसले में कोई हिंदू-मुस्लिम पहलू नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने किया पटाखों पर बैन का बचाव।- India TV Hindi Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल ने किया पटाखों पर बैन का बचाव।

दिवाली के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है। कई लोग बैन का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कई लोग बैन के इस फैसले को त्योहार के खिलाफ बता रहे हैं। इन सब के बीच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखों पर बैन का समर्थन किया है। केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए यह जरूरी है।

कोई ‘हिंदू-मुस्लिम’ पहलू नहीं- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पटाखों पर प्रतिबंध के सरकार के फैसले का कोई ‘हिंदू-मुस्लिम’ पहलू नहीं है। केजरीवाल ने कहा है कि दिवाली रोशनी का त्योहार है और इसे प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे फोड़ने के बजाय दीये और मोमबत्तियां जलाकर मनाया जाना चाहिए। मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम दूसरों पर कोई एहसान कर रहे हैं। हम खुद पर एहसान कर रहे हैं क्योंकि आखिरकार हम और हमारे छोटे बच्चे पटाखे फोड़ने से होने वाले प्रदूषण के शिकार होंगे।

दिल्ली में सभी प्रकार के पटाखों पर बैन

आपको बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2025 तक सभी तरह के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उन्हें फोड़ने पर पूरी तरह से बैन लगाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और आपूर्ति पर भी बैन लगाया गया है। 

दिवाली रोशनी का त्योहार- केजरीवाल

भाजपा ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को हिंदू त्योहार को निशाना बनाने का आरोप लगाया था। इस पर केजरीवाल ने कहा कि इसमें हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ भी नहीं है। हर किसी की सांस और जीवन जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी कह चुके हैं कि लोगों को प्रदूषण के मद्देनजर पटाखे फोड़ने से बचना चाहिए। इसकी जगह दीया जलाना चाहिए क्योंकि दिवाली रोशनी का त्योहार है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- लाखों दीयों के जलने पर कुछ ऐसी दिखती है भगवान राम की अयोध्या, आप भी देखें कमाल का वीडियो

"रोटी और माटी संकट में है", चुनाव से पहले झारखंड को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

 

Latest India News