नई दिल्लीः भोजपुरी सिंगर, एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत'में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। एक्टिंग के अलावा उन्होंने राजनीति को लेकर भी खुलकर बात की।
दिनेश लाल यादव ने बताया वह किसके हैं फैन
राजनीति के बारे में निरहुआ ने बताया कि कैसे वह पहले आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद यादव के प्रशंसक बने। इसके बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के प्रशंसक बने और अब वह नरेंद्र मोदी को इन सभी में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। दिनेश लाल ने कहा कि वह मुलायम से काफी प्रेरित थे।
अमिताभ बच्चन ने राजनीति में आने से किया था मना
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि पॉलिटिक्स में न जाएं। लेकिन राजनीति में आने के बाद मुझे लगा कि अगर कोई सबसे ज्यादा है तो वह मैं हूं। पॉलिटिक्स में जनता को सेवा करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि मैं पीएम मोदी को इसलिए पसंद करता हूं क्यों वह बिना भेदभाव के काम करते हैं।
दिनेश लाल यादव ने बताया कि वह कभी समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगते थे क्योंकि वह मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से काफी प्रभावित थे। रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने सैनिकों के लिए एक नियम लाया था। वह नियम था जब कोई सैनिक शहीद होगा तो उसकी टोपी और बेल्ट ही नहीं बल्कि उसका पार्थिक शरीर भी जाएगा। साथ में एक धनराशि भी जाएगी। तब से मैं उनका फैन हो गया।
इसके बाद अखिलेश यादव आए तो उन्होंने कहा कि वह किसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे। तब मैं उनका भी फैन हो गया। जब वे चुनाव हार गए तो वह फिर से अपराधियों को टिकट देने लगे। तब मुझे लगा कि योगी और मोदी का साथ देना चाहिए। मुझे लगा कि अब योगी आदित्यनाथ को आना ही चाहिए।
Latest India News