नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले दो हफ़्तों से नए मंत्रियों के विभागों को लेकर कई बैठके हुईं। तमाम बैठकों के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका। जिसके बाद मामला दिल्ली पहुंचा और अब जाकर गुत्थी सुलझ गई है। अजित पवार गुट के मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए हैं। अजीत पवार को वित्त एंव नियोजन विभाग दिया जाएगा, जोकि अभी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास था।
छगन भुजबल को मिला खाद्य एंव आपूर्ति विभाग
वहीं छगन भुजबल को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग सौंपा गया हिया, जोकि बीजेपी नेता रविंद्र चव्हाण के पास था। इसके साथ ही दिलिप वलसे पाटिल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है। यह विभाग पहले बीजेपी नेता अतुल सावे के पास था। इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन हसन मुश्रिफको सौंपा गया है। यह विभाग पहले बीजेपी नेता गिरीश महाजन के पास था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मदद एवं पुनर्वसन विभाग लेकर अनिल पाटिल को दिया गया है।
धनंजय मुंडे को मिला कृषि मंत्रालय
वहीं अदिति तटकरे को महिला एंव बाल विकास मंत्रालय दिया गया है जोकि पहले बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढा के पास था। इसके साथ ही धनंजय मुंडे को राज्य का नया कृषि मंत्री बनाया गया है, जोकि पहले यह शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार के पास था। इसके साथ ही संजय बनसोड को खेल एंव युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। यह जिम्मेदारी पहले बीजेपी नेता गिरीश महाजन के पास थी। वहीं धर्मराव अत्राम को फूड एंव ड्रग्स विभाग दिया गया है। यह पहले शिवसेना के संजय राठौड शिवसेना के पास था।
ये भी पढ़ें-
बेंगलुरु में होगी विपक्ष की दूसरी बैठक, अरविंद केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल
Latest India News