शराब घोटाला मामले में हिरासत में लिए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडी एलायंस ने आज यानी रविवार 31 मार्च को मेगा रैली का आह्वान किया है। विपक्षी रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में गठबंधन के घटक दलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अपनी शक्ति प्रदर्शन का मौका भी है, जिसको लेकर पार्टी ने सभी विधायकों और पार्षदों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही कल होने वाली रैली में पंजाब से आप कार्यकर्ताओं की भीड़ भी अच्छी खासी संख्या में दिखने वाली है ।
रामलीला मैदान में आज होने वाली आप की रैली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और बदलावों के बारे में बताया है।
31 मार्च को इन रास्तों पर जाने से बचें
बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर ।
मिंटो रोड से विवेकानंद मार्ग, आर/ए कमला मार्केट, हमदर्द चौक तक।
दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट तक जे-एलएन मार्ग।
आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक।
वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक।
इन रूटों को किया गया है डायवर्ट
राजघाट चौक
मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग मिरार्ड चौक
पहाड़गंज चौक
एक बिंदु
दिल्ली गेट
पार्किंग व्यवस्था:
रामलीला मैदान में आयोजक उतराई प्वाइंट और पार्किंग, चमन लाल मार्ग से एंट्री
राजघाट पावर हाउस रोड, शांतिवन सर्विस रोड पर पार्किंग, बसों/कारों के लिए शांतिवन की पार्किंग
बसों के लिए वेलोड्रोम रोड, राजघाट सर्विस लेन और सलीमगढ़ बाईपास पर पार्किंग
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यदि संभव हो तो रविवार को उपर्युक्त मार्गों से बचें और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें। दिल्ली पुलिस ने लोगों को विरोध प्रदर्शन से प्रभावित क्षेत्रों में देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय के साथ अपनी सड़क यात्रा की योजना बनाने की भी सलाह दी
Latest India News