अयोध्या गैंगरेप मामले पर फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, "यह घटना बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है. जो भी आरोपी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। पार्टी का गठन हो चुका है एक उच्च स्तरीय समिति ने जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे और उन्हें कम से कम 20 लाख रुपये दे।"
बता दें कि गैंगरेप का आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता मोईद खान है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि ये चुनावी साजिश है और कुछ नहीं।
Latest India News