A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली: राहुल गांधी की सुरक्षा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चूक, कांग्रेस महासचिव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात

दिल्ली: राहुल गांधी की सुरक्षा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चूक, कांग्रेस महासचिव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उनके अपील की है कि गांधी समेत यात्रा में शामिल अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Rahul Gandhi - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE राहुल गांधी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और राहुल गांधी समेत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। 

कांग्रेस महासचिव ने पत्र में क्या लिखा?

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा कि दिल्ली में 24 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई। उनकी सुरक्षा में कई मौकों पर कंप्रोमाइज किया गया और दिल्ली पुलिस फेल साबित हुई। राहुल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इस दौरान हालात ऐसे हो गए कि कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 

उन्होंने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा अगले फेज में 3 जनवरी से पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर आगे बढ़ेगी। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। 

राहुल की हाफ टीशर्ट चर्चा में

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार सफेद टीशर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड में जब लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते हैं, तब टीशर्ट में सड़कों पर राहुल का पैदल निकलना चर्चा में है। विरोधी पार्टी बीजेपी भी इस बात को लेकर सवाल कर रही है कि राहुल बताएं कि वो ऐसा क्या लेते हैं, जिससे उन्हें ठंड नहीं लगती। ताजा खबर ये है कि राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मीडिया ने पूछा कि आप आज फिर से टीशर्ट में हैं? इस पर राहुल ने जवाब दिया, 'टीशर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है, इसे चलाएंगे।'

 

Latest India News