A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारे और राष्ट्रीय दल की भूमिका निभाए: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारे और राष्ट्रीय दल की भूमिका निभाए: गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे।

गुलाम नबी आजाद- India TV Hindi Image Source : PTI गुलाम नबी आजाद

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रेगेसिव आजाद पार्टी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारे और राष्ट्रीय दल की भूमिका को निभाए। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे। 

गुलाम नबी आजाद ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते। विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई परन्तु भारत सफल हुआ है...कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा।

जल्द चुनाव कराने का किया समर्थन 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र शासित प्रदेश में शीघ्र चुनाव कराने का समर्थन करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया (चुनाव) न केवल लोकतंत्र के लिए बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी ‘‘बहुत’’महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव से पहले अपनी नवगठित पार्टी के किसी अन्य दल से गठबंधन करने की संभावना से भी इनकार कर दिया। 

आजाद ने कहा, ‘‘हम बहुत उत्सुक हैं, बल्कि बहुत देर हो रही है क्योंकि हमने लगभग नौ साल (यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था) पूरे कर लिए हैं - दो या तीन महीने बाद हम चुनाव के 10वें साल में प्रवेश कर रहे होंगे।’’ उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इन्टरव्यू में कहा, ‘‘चुनाव न केवल लोकतंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं बल्कि राज्य के लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों के लिए भी अहम है।’’ आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना अहम है लेकिन यह विधानसभा का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि संसद में हमारे बार-बार दिए गए भाषणों के बाद दोनों ने सदन को आश्वस्त किया कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।’’ 

आजाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई तो उसमें मौजूदा गृहमंत्री ने राज्य का दर्जा बहाले करने की प्रतिबद्धता दोहराई लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि यह चुनावों के बाद होगा। जम्मू-कश्मीर में प्रचार कर रहे आजाद ने चुनाव से पहले किसी दल से गठबंधन करने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं नहीं मानता कि चुनाव से पहले मैं किसी दल से गठबंधन करूंगा।

इनपुट-भाषा

Latest India News