Congress Attacks BJP: कांग्रेस का आरोप- आतंकियों को पनाह दे रहा बीजेपी, राजीव का नाम लेकर भगवा दल का पलटवार
Congress Attacks BJP: देश में हो रहे संप्रदायिक हमलों पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सब के पीछे भाजपा अपराधियों और आतंकवादियों को सह दे रही है और उन्हें संरक्षण भी प्रदान कर रही है।
Highlights
- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधा
- देश में फैले संप्रदायिक दहशत को लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया
- भाजपा नेता ने इस बात पर जवाब देते हुए एक ट्वीट किया
Congress Attacks BJP: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘‘आतंकवादियों और अपराधियों’’ को भाजपा अपना संरक्षण दे रही है। देश में अभी जितने भी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के तार बीजेपी से ही जुड़े हुए मिल रहे हैं। देश के लिए यह एक चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बारे में आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है कि कैसे इस तरह के तत्वों को पार्टी में आने का रास्ता मिल रहा है। उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस द्वारा कुछ कट्टरपंथियों को भाजपा से संदिग्ध आतंकी संबंधों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इन तस्वीरों में राजीव गांधी के साथ लिट्टे के हत्यारों को देखा जा सकता है। वे उन्हें मारने के लिए कांग्रेस में घुस गए। निकटता से पता चलता है कि पार्टी तंत्र द्वारा उनकी पहुंच की जांच की गई थी। इसका मतलब तो यह हुआ कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही राजीव गांधी की हत्या कर दी। ऐसा बिल्कुल नहीं है। किसी पार्टी को तोड़ने के लिए जरूरी है उस पार्टी में होना। क्या पता इसकी योजना भी उदयपुर या जम्मू-कश्मीर में बनाई गई होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में अल्पकालिक लाभ के लिए इसका राजनीतिकरण करना गलत है।
पार्टी को इस बात पर मंथन करने की जरूरत है
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपी रियाज अख्तरी के भाजपा से कथित तौर पर संबंध होने की खबरों को रेखांकित करते हुए हरियाणा से सांसद हुड्डा ने केंद्र में सत्तारूढ़ दल से मांग की कि वह ‘‘आतंरिक जांच समिति बनाए’’ और आत्मविश्लेषण करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाए।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा, ‘‘हमें अफसोस होता है कि जो लोग देश को क्षति पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं, उन्हें भाजपा में जगह मिल रही है। वह राष्ट्रीय पार्टी है और देश में सत्ता में है। भाजपा के लिए यह गंभीरता से आत्मविश्लेषण करने का विषय होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि मैं कहना चाहूंगा कि भाजपा को आतंरिक जांच समिति बनानी चाहिए ताकि पता लगा सके कि ये लोग कैसे पार्टी में आ गये। पार्टी को इस मुद्दे पर मंथन करने के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलानी चाहिए।’’
जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार आतंकवादी तालिब हुसैन, आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के सरपंच तारिक अहमद मीर, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित जासूसी करने के आरोप में मध्यप्रदेश से गिरफ्तार ध्रुव सक्सेना के मामलों का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा कि इन सभी का संबंध भाजपा से है और इनमें से कुछ लोग पार्टी के पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
आतंकवादियों और अपराधियों के भाजपा से संबंध पर हमें सवाल करना चाहिए
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि कैसे इस तरह के लोग पार्टी के साथ जुड़ गये। हुड्डा ने सवाल किया, ‘‘अगर वे अपने ही घर को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो कैसे देश को आतंकवादियों से सुरक्षित रख पाएंगे?’’ हरियाणा से सांसद हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए व सभी की राय देश को सुरक्षित रखने की है। कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘हमारी पार्टी का मानना है कि नफरत की विचारधारा पर देशभक्ति की विचारधारा से जीत हासिल की जा सकती है। जिस तरह से एक के बाद एक आतंकवादियों और अपराधियों के भाजपा से संबंध सामने आ रहे हैं, हमारा मानना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि सवाल करें।’’
कन्हैयालाल के आरोपी को भाजपा ने कैसे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया -रघु शर्मा
गुजरात से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि उदयपुर की घटना मानवता पर धब्बा है और उन्होंने भाजपा पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी को वहां अपने (भाजपा के) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में पदाधिकारी बनाने को लेकर भी भाजपा से सवाल किया। शर्मा ने कहा, ‘‘पीड़ित, हत्यारे, और ऐसे लोग जो राजस्थान में प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी भाजपा के हैं।
कैसे आरोपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी बन गया? क्या भाजपा ने (पार्टी में शामिल करने से पहले) अपने सदस्यों की जांच करनी बंद कर दी है? क्या कोई भी व्यक्ति भाजपा के कार्यालय में आकर पार्टी का पदाधिकारी बन सकता है? यह शर्मनाक है।’’