A
Hindi News भारत राजनीति Congress Presidential Election: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने भी राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के सुर में सुर मिलाया

Congress Presidential Election: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने भी राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के सुर में सुर मिलाया

Congress Presidential Election: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) ने भी वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के विभिन्न प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुर में सुर मिलाते हुए बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया और राहुल से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

Highlights

  • तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नाम की सिफारिश की
  • 19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे
  • कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे

Congress Presidential Election: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) ने भी वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के विभिन्न प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुर में सुर मिलाते हुए बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया और राहुल से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया। पार्टी नेता और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी राजमोहन उन्नीथन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के नए प्रतिनिधियों की बैठक में यह सर्वसम्मति से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। 

राहुल गांधी को AICC अध्यक्ष पद संभालने का किया अनुरोध

कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ए.रेवंत रेड्डी ने यह प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने बताया कि बैठक में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति और AICC के सदस्यों को नामित करने या चयन करने के लिए अधिकृत करने का भी एक प्रस्ताव पारित किया गया। तेलंगाना से PCC के नए प्रतिनिधियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस सांसद एन. उत्तम रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किए गए, पहला- AICC अध्यक्ष को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति और AICC सदस्यों को नामित करने या चयन करने के लिए अधिकृत करना और दूसरा- राहुल गांधी को AICC अध्यक्ष पद संभालने के लिए अनुरोध करना।’’ 

विभिन्न राज्यों के कांग्रेस इकाई ने भी राहुल के नाम को आगे बढ़ाया

कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है। राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। कांग्रेस ने पिछले माह कहा था कि इसके अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि नामांकन पत्र की वापसी के बाद केवल एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाएगा, तो अध्यक्ष के नाम की घोषणा आठ अक्टूबर को ही हो जाएगी। 

Latest India News