नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार और देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा, 'चंद लोग इस देश की संपत्ति को लूट रहे हैं। हमारा पैसा और संपत्ति भी हमारी और उस पैसे से एक-एक (संपत्ति) खरीद कर मोदी जी एक व्यक्ति को दे रहे हैं। उस अडानी को इतना बड़ा बना रहे हैं कि वह एक व्यक्ति आज हाथी के जितना मोटा बन गया है।'
बता दें कि इस समय रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा, 'एक और बात समझ नहीं आई। पार्लियामेंट में अडानी जी पर सवाल किया। मैंने पूछा कि अडानी जी 609 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे आए। आपकी जो फॉरेन पॉलिसी बनती है, सब जगह उनको फायदा मिलता है। मैंने सिर्फ मोदी जी से पूछा कि बता दो कि रिश्ता क्या है।'
राहुल ने कहा, 'अब आपने नोटिस किया होगा कि पूरी के पूरी सरकार, सारे मंत्री अडानी जी की रक्षा करने लग गए। कहते हैं जो अडानी जी पर आक्रमण करता है वो देशद्रोही है। मतलब अडानी जी सबसे बड़े देशभक्त बन गए और बीजेपी-RSS इस व्यक्ति की रक्षा कर रही है। क्या है इस अडानी में कि बीजेपी को सब मंत्रियों को इस व्यक्ति की रक्षा करनी पड़ रही है।'
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले राहुल गांधी, कहा- यात्रा में 10-15 दिन चलने से गायब हो गया घमंड
जम्मू कश्मीर: पुलवामा में फिर निशाने पर अल्पसंख्यक, आतंकी हमले में एक शख्स की मौत, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
Latest India News