A
Hindi News भारत राजनीति Congress President Election Result: 'गांधी परिवार का मुकाबला करने के लिए थरूर का मजाक उड़ाया जाएगा, शर्मिंदा किया जाएगा'

Congress President Election Result: 'गांधी परिवार का मुकाबला करने के लिए थरूर का मजाक उड़ाया जाएगा, शर्मिंदा किया जाएगा'

Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं। 24 साल बाद गांधी परिवार से अलग कोई और कांग्रेस के सबसे बड़े पद को संभालने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर खड़गे के घर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी उन्हें जीत की बधाई देने पहुंची।

Shashi Tharoor and Sonia Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Shashi Tharoor and Sonia Gandhi

Highlights

  • मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष
  • मल्लिकार्जुन खड़गे को मिले रिकॉर्ड 7897 वोट
  • शशि थरूर को महज 1072 वोट ही मिले

Congress President Election Result: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे आ गए लेकिन काउंटिंग शुरू होते ही कांग्रेस अध्यक्ष का ये चुनाव आज विवादों में घिर गया। शशि थरूर (Shashi Tharoor) कैंप ने यूपी में इलेक्शन में भारी धांधली का आरोप लगाया है। थरूर कैंप का दावा है कि लखनऊ में फर्जी वोटिंग की गई। जो लोग लखनऊ में मौजूद नहीं थे उनके नाम पर वोट डाले गए। यही नहीं यूपी में बैलेट बॉक्स के साथ छेड़छाड़ हुई, अधिकृत सीलिंग नहीं की गई। थरूर कैंप ने इस बारे में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को खत लिखा है।

BJP ने शशि थरूर पर कसा तंज
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया में ‘‘अत्यंत गंभीर अनियमितता’’ का मुद्दा उठाए जाने के बाद बीजेपी ने बुधवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने की भी उम्मीद की थी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने यह दावा भी किया कि तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर को अब गांधी परिवार का मुकाबला करने के लिए शर्मिंदा किया जाएगा और उनका मजाक उड़ाया जाएगा।

'शशि थरूर बुरी तरह हारने के बाद रो रहे हैं'
मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘शशि थरूर बुरी तरह हारने के बाद रो रहे हैं। क्या वास्तव में उन्होंने उम्मीद की थी कि कांग्रेस में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव होंगे? उन्हें तो आभार जताना चाहिए कि उन्हें शौचालय में बंद नहीं किया गया...बुरा दौर तो अब आने वाला है। गांधी परिवार का मुकाबला करने के लिए अगले कुछ महीनों में उनका मजाक उड़ाया जाएगा और उन्हें शर्मिंदा किया जाएगा।’’

Image Source : ptiShashi Tharoor and Mallikarjun Kharge

खड़गे को बधाई देने पहुंची सोनिया-प्रियंका
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं। 24 साल बाद गांधी परिवार से अलग कोई और कांग्रेस के सबसे बड़े पद को संभालने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर खड़गे के घर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी खड़गे को जीत की बधाई देने पहुंची। इस वक्त खड़गे के घर पर जबरदस्त सियासी हलचल है।

थरूर कैंप ने मधुसूदन मिस्त्री को लिखा खत
थरूर की टीम ने पार्टी के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान “अत्यंत गंभीर अनियमितताओं” का मुद्दा उठाया और मांग की कि राज्य में डाले गए सभी मतों को अमान्य किया जाए। थरूर की प्रचार टीम ने पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में “गंभीर मुद्दे” उठाए थे। हालांकि इस चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और विजेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी।

थरूर ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्वाचक मंडल के सदस्यों (डेलीगेट) का निर्णय अंतिम है और मैं विनम्रता से इसे स्वीकार करता हूं। एक ऐसी पार्टी का सदस्य होना मेरे लिए गौरव की बात है जो अपने कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष चुनने की अनुमति देती है।’’

Latest India News