A
Hindi News भारत राजनीति Congress President Election: नामांकन से पहले थरूर से मिले दिग्विजय, बोले- जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी

Congress President Election: नामांकन से पहले थरूर से मिले दिग्विजय, बोले- जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी

Congress President Election: शशि थरूर ने दूसरे संभावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से गुरुवार को मुलाकात की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा।

Shashi Tharoor and Digvijaya Singh - India TV Hindi Image Source : TWITTER Shashi Tharoor and Digvijaya Singh

Highlights

  • दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं
  • थरूर 30 सितंबर को दोपहर में नामांकन दाखिल करेंगे
  • 17 अक्टूबर को वोटिंग, 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव लड़ने जा रहे सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने दूसरे संभावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से गुरुवार को मुलाकात की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए थरूर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिग्विजय सिंह आज दोपहर मिलने आए। मैंने उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया। हम दोनों ने सहमति जताई कि यह दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि दो सहयोगियों के बीच का दोस्ताना मुकाबला है। हम सभी चाहते हैं जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी।’’

17 अक्टूबर को वोटिंग, 19 अक्टूबर को नतीजे
दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। थरूर 30 सितंबर को दोपहर में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

अध्यक्ष की रेस से गहलोत OUT
वहीं, आपको बता दें कि राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने ऐलान किया कि वो चुनाव नहीं लडेंगे। 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने तीन बातें बताई। गहलोत ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी। उन्होंने सोनिया गांधी से सॉरी कहा।

'राजस्थान के सीएम का फैसला सोनिया गांधी करेगी'
गहलोत ने कहा कि सीएम रहते हुए प्रस्ताव पास नहीं करा पाया इस बात का खेद है। इसके अलावा गहलोत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम का फैसला सोनिया गांधी करेंगी।

Latest India News