A
Hindi News भारत राजनीति Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू, शशि थरूर के प्रतिनिधि नामांकनपत्र लेने पहुंचे, पढ़िए डिटेल

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू, शशि थरूर के प्रतिनिधि नामांकनपत्र लेने पहुंचे, पढ़िए डिटेल

Congress President Election: कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे हैं।

Congress- India TV Hindi Image Source : FILE Congress

Highlights

  • थरूर और गहलोत रेस में सबसे आगे
  • पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अगला नेता कौन होगा, इसे लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर है। इन्हीं चर्चाओं के बीच कांग्रेस प्रेसीडेंट पद के लिए नामांकन शुरू हो गया हैै। कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपने रिक्वेस्ट लेटर में नामांकन पत्र के पांच सेट देने की मांग भी की है।

थरूर और गहलोत रेस में सबसे आगे

कांग्रेस नेता शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम इस चुनाव में सबसे आगे चल रहा है, जिनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि गांधी परिवार इस चुनाव में खड़ा नहीं हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक जहां दो नाम सामने आ रहे रहे थे, वहीं दो अन्य कांग्रेस नेता भी नामांकन पत्र लेने पहुंचे हैं। दोनों का दावा है कि उनके पास 10 प्रस्तावक हैं।

ये हैं कांग्रेस के दो प्रस्तावक

इनमें पहला उत्तरप्रदेश के संभल से आए विनोद साथी हैं और दूसरे हिमाचल के मंडी से आए लक्ष्मीकांत शर्मा हैं। हालांकि इन्हें नामांकन पत्र अभी तक नहीं दिया गया है। दरअसल, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब आज से पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 सितंबर तक चलेगी। यानी जो भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, वह पर्चा दाखिल कर सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख करेगा।

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। वोटिंग तभी होगी, जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक मात्र प्रत्याशी होगा है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने विश्राम के बाद फिर यात्रा शुरू कर दी है। वे अध्यक्ष पद पर लड़ेंगे या नहीं, इस बारे में वे कई बार अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं। इससे यही स्पष्ट हो रहा है कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई गैर गांधी ही आसीन होगा।

Latest India News