A
Hindi News भारत राजनीति Congress President Election: अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे तो वह क्या करेंगे? जानिए कहां वोट डालेंगे राहुल गांधी

Congress President Election: अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे तो वह क्या करेंगे? जानिए कहां वोट डालेंगे राहुल गांधी

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। मतदान 17 अक्टूबर को होगा और फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Congress President Election- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Congress President Election

Highlights

  • 17 अक्टूबर को होना है मतदान
  • राज्यों में वोटिंग के लिए बनाए जाएंगे 67 बूथ
  • चिंतन शिविर में पास हुए प्रस्ताव को करेंगे लागू - खड़गे

Congress President Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे आमने-सामने हैं। दोनों अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दोनों उम्मीदवार अपनी पार्टी को लेकर भविष्य की रणनीति बता रहे हैं। वहीं इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि अगर वह पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुने जाते हैं तो उदयपुर घोषणापत्र लागू करेंगे। बता दें कि 'उदयपुर घोषणापत्र' कई प्रस्तावों का संकलन है। इसे मई महीने में राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में स्वीकृति दी गई थी।

चिंतन शिविर में पास हुए प्रस्ताव को करेंगे लागू - खड़गे

खड़गे ने रविवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कांग्रेस ने अपने तीन दिवसीय (13-15 मई) चिंतन शिविर के अंतिम दिन उदयपुर घोषणापत्र को स्वीकृति दी थी, जिसमें मांग है कि जाति जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, एमएसपी गारंटी अधिनियम के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाना चाहिए और यह कि पार्टी अन्य लोगों के अलावा 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित करेगी। उन्होंने कहा, "मैं पार्टी सहयोगियों और नेताओं की मदद से उदयपुर में लिए गए फैसलों को लागू करने की कोशिश करूंगा।"

राज्यों में वोटिंग के लिए बनाए जाएंगे 67 बूथ 

वहीं पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) ने कहा है कि 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए सभी राज्यों में 67 बूथ बनाए गए हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, एआईसीसी में भी विशेष रूप से सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्य समिति के सदस्यों और उन सभी लोगों के लिए एक बूथ होगा, जिनके पहचानपत्र दूसरे राज्य के हैं, लेकिन दिल्ली में रह रहे हैं। अगर वे हमारे लिए दिल्ली में वोट करना चाहते हैं तो हम यहां भी व्यवस्था करेंगे, वे यहां एआईसीसी में भी वोट कर सकते हैं।

17 अक्टूबर को होगा मतदान 

वहीं राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल अन्य लोगों के लिए कैंप बूथ बनाया जाएगा। चुनाव 17 अक्टूबर को हर राज्य की राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। सभी मतपेटियों को एआईसीसी मुख्यालय लाया जाएगा। 19 अक्टूबर को मतगणना शुरू होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Latest India News