Congress Political Crisis: कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा उनके आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे। यह मुलाकात ठीक उस वक्त हो रही है जब कांग्रेस की CWC की बैठक रविवार को होनी है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब आनंद शर्मा गुलाम नबी आजाद के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हो। लेकिन इस बार यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि गुलाम नबी आजाद ने सुबह ही जम्मू-कश्मीर के तमाम नेताओं से मुलाकात की और नई पार्टी को लेकर भी चर्चा की है। इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने उन तमाम अपने समर्थकों से यह कहा है कि जल्द हम एक बड़ी घोषणा करेंगे जिसके लिए आप सभी को रहना है।
Image Source : IndiaTVAnand Sharma reached Ghulam Nabi Azad's residence
इस्तीफे में राहुल और आलाकमान पर लगाए थे आरोप
शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेजा और 5 पन्नों के त्याग पत्र में उन्होंने तमाम तरीके के लिए राहुल गांधी और आलाकमान पर आरोप लगाए। इसके बाद गुलाम नबी आजाद के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से तमाम नेताओं ने उन पर हमला बोला था।
Latest India News