A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस का मिशन राजस्थान, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बड़ी बैठक, पायलट को लेकर भी हुआ फैसला

कांग्रेस का मिशन राजस्थान, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बड़ी बैठक, पायलट को लेकर भी हुआ फैसला

इस साल जिन भी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले पार्टी सभी विवादों को सुलझाना चाहती है। इसी क्रम में अब बारी राजस्थान की है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विवाद को सुलझा लिया है और अब सारा ध्यान राजस्थान पर केंद्रित है।

Rajasthan, Congress, KC Venugopal, Sachin Pilot, Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Ashok Gehlot - India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस का मिशन राजस्थान, चुनावों को लेकर हुई बैठक

नई दिल्ली: इस साल के अंत में राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इन सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी विजय हासिल करके लोकसभा चुनावों में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहती है। इन्हीं प्रमुख प्रदेशों में से एक राजस्थान भी है। प्रदेश विधासभा चुनावों के लेकर आज कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। बैठक के बाद आलाकमान की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की तरफ से कई ऐलान किए गए। इस बैठक के बाद आलाकमान ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी अगले चुनावों में संगठित होकर लड़ेगी और सचिन पायलट को भी जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

सितंबर में घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार 

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आज हुई इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो। आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी। 

सचिन पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

वहीं सूत्र बता रहे हैं कि नाराज चल रहे नेता सचिन पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने मुझसे कहा है जो बीत गई, सो बीत गई। अब जो पार्टी आलाकमान कहेगा वो मंजूर होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मीटिंग में वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने आलाकमान को भरोसा दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा महौअल है और पार्टी अगला चुनाव जीत सकती। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रदेश में आने का न्योता दिया है। 

ये भी पढ़ें - 

सीएम अशोक गहलोत पर एक और नई मुसीबत, इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा- 'हाजिर हो'

 

Latest India News