मायावती पर भड़के कांग्रेस नेता अजय राय, बोले- केवल ट्विटर-ट्विटर मत कीजिए
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने मायावती को सड़क पर आकर लड़ने की सलाह दी है।
संसद के शीतकालीन सत्र में हाल ही में भारत के संविधान की 75 साल की गौरवपूर्ण यात्रा पर चर्चा की गई है। इस चर्चा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इस चर्चा का महत्व और उपयोगिता तभी संभव है जब इस बात को खुले मन से स्वीकार किया जाए कि क्या सत्ता पक्ष मानवतावादी संविधान की पवित्र भावनाओं के अनुरूप देश के करोड़ों लोगों को रोजगार, न्याय और स्वाभिमान का जीवन प्रदान करने में सक्षम है। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश पर शासन करने वाली पार्टियों पर भी निशाना साधा है। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मायावती के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती को कहा है कि वह केवल प्रेस वार्ता और ट्विटर-ट्विटर न किया करें।
मायावती ने क्या कहा?
मायावती ने कहा कि भारत का संविधान और उसके लोकतंत्र की सुंदरता देश और उसके लोगों की प्रगति के लिए आवश्यक है। एक विकसित देश बनाने के लिए ये भी एक प्रमुख मापदंड है। चूंकि इसका उत्तर 'नहीं' है, इसलिए सत्ता पक्ष ध्यान भटकाएगा। मायावती ने कहा कि अब तक देश पर शासन करने वाली पार्टियों ने सच्चा समर्पण, ईमानदारी और देशभक्ति दिखाई होती और संविधान कायम रखते तो देश की हालत इतनी ख़राब नहीं होती।
क्या बोले अजय राय?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "मैं मायावती से इतना ही कहना चाहूंगा कि ट्वीट और प्रेस वार्ता बहुत हो गई अब सड़क पर आकर लड़िए और देखिए कि किस तरह का अत्याचार व अन्याय हो रहा है। केवल प्रेस वार्ता और 'ट्विटर-ट्विटर' मत कीजिए।"
विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे- अजय राय
वहीं, यूपी विधानसभा सत्र पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ''प्रदेश में किसान, मजदूर, हमारी बहन-बेटियां, स्कूल, अस्पताल, हर जगह अत्याचार हो रहा है। इन सबको ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है कि हम 18 दिसंबर को विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे।"
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल भारत की राजनीति में हुई 10 सबसे बड़ी घटनाएं, यहां देखें पूरी लिस्ट
लोकसभा और राज्यसभा के बीच क्रिकेट मैच, अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर का तूफान, जानें कौन रहा विजेता