बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले बिरनपुर गांव में 2 बच्चों के बीच हुए खूनी संघर्ष के चलते एक युवक की जान जाने के बाद इलाके में तनाव भले ही शांत हो चुका हो, लेकिन विवाद से उपजी आग अभी भी राजनीतिक गलियारों में दिखाई दे रही है। बीजेपी नेताओं ने बेमेतरा में हुई हिंसक घटनाओं की वजह इलाके में लगातार होती लव जिहाद की घटनाओं को बताया था। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज निशाना साधा।
सीएम बघेल ने बिलासपुर जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'बीजेपी के लोग लव जिहाद की बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की बात करें तो जिस बेटी की शादी मुसलमान से हुई, वह लव जिहाद नहीं है क्या? छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता की बेटी पता नहीं कहां है, उनसे पूछो भला, वह लव जिहाद नहीं है क्या?'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद। वहां ये क्यों कुछ नहीं कर रहे हैं। उनके रोकने की क्या कोशिश की। आपको केवल राजनीतिक रोटी सेंकना है।'
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बघेल पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव की घटना पर इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में लव जिहाद की घटनाएं (चाहें कबीरधाम हो, सुकमा हो या बेमेतरा) लगातार बढ़ रही हैं। 6 से 8 बेटियों के साथ लव जिहाद की घटनाएं बेमेतरा के इसी इलाके से हो रही हैं।
भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में यह सब कुछ हो रहा है। भूपेश बघेल दूसरे प्रदेश में जाकर 50 लाख रुपए देते हैं, लेकिन यहां पर सिर्फ 10 लाख दिए। भूपेश बघेल की सरकार असंवेदनशील सरकार है। रायपुर से बेमेतरा 100 किलोमीटर दूर है लेकिन वह गांव में नहीं आए। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को तालिबान में बदल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट की कीमत महज 4 हजार रुपए! गिरोह ने उगला राज तो दंग रह गई पुलिस
अतीक अहमद के 'काले साम्राज्य' पर करारा हमला, प्रयागराज में 15 ठिकानों पर ED ने मारा छापा, करोड़ों रुपए और शेल कंपनियों का खुलासा
Latest India News