A
Hindi News भारत राजनीति Ashok Gehlot: CM अशोक गहलोत ने BJP पर बोला हमला, बोले- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आए सद्बुद्धि

Ashok Gehlot: CM अशोक गहलोत ने BJP पर बोला हमला, बोले- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आए सद्बुद्धि

Ashok Gehlot: उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत से पहले संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए और वे हालात को समझ सकें।

Rajasthan CM Ashok Gehlot- India TV Hindi Image Source : PTI Rajasthan CM Ashok Gehlot

Highlights

  • 'राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी'
  • जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है- गहलोत
  • आज से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू

Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैल गई है और इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो देश गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए- गहलोत

उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत से पहले संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए और वे हालात को समझ सकें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने यह भी कहा कि पार्टी में सबकी यही भावना है कि राहुल गांधी एक बार से पार्टी की कमान संभालें। 

'राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी और सब मिलकर काम करेंगे और देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने में भी आसानी होगी। गहलोत ने कहा, ‘‘हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करते आ रहे हैं कि आप अपील करिये कि प्रेम, भाईचारा और सद्भाव होना चाहिए और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’

जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है- गहलोत

उनका यह भी कहना था, ‘‘बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है। जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है। अगर इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो यह गृहयुद्ध की तरफ जा सकती है।’’ उन्होंने कहा कि इस वक्त ‘देश चला रहे’ प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को राहुल गांधी की यात्रा का संदेश समझना चाहिए। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एक गांधीवादी व्यक्ति हैं और उनके दिल में नफरत और गुस्सा बिल्कुल भी नहीं है।

आज से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू

कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3,500 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' बुधवार यानी आज से शुरू हो रही है। इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। कांग्रेस के मुताबिक, इस यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में प्रेम और एक-दूसरे के प्रति भाईचारे को बढ़ाना है। इसी कारण इस कांग्रेस ने इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया है। हालांकि कुछ राजनीति के जानकार इसे केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति मान रहे हैं। इस यात्रा के शुरूआत तमिलनाडु से की जाएगी।

Latest India News