नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शुक्रवार को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के घटक दलों के सभी नेताओं ने किया। इस मौके पर बोलते हुए चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि भारत को विकसित बनाने की इच्छाशक्ति सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है।
‘PM मोदी की वजह से NDA को प्रचंड जीत हासिल हुई है’
चिराग पासवान ने कहा, 'यहां पर मौजूद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए मैं अपने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं कि आपकी वजह से NDA को प्रचंड जीत हासिल हुई है। इसका श्रेय आपको जाता है। आप ही में वह इच्छाशक्ति थी जिसने इतिहास में इस तरह की प्रचंड जीत को दर्ज कराने का काम किया है। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA को इतनी बड़ी जीत मिली है। आप ही की वजह से आज हम लोग दुनिया में गर्व से कहते हैं कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। भारत की जनता को आप पर पूरा विश्वास है।’
‘आप ही में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की इच्छाशक्ति’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति के बारे में बोलते हुए चिराग ने कहा, ‘आप ही में वह इच्छाशक्ति है जो गांव और शहर के बीच की दूरी को मिटा सकता है। आप ही में वह इच्छाशक्ति है जो अमीरी और गरीबी के फासले को पाट सकता है। आप ही में यह लक्ष्य रखने की इच्छाशक्ति है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे। भारत को विकसित देश बनाने की ओर आप ही हम लोगों को लेकर चल सकते हैं। मैं और मेरी पार्टी की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।’
‘देशवासियों को अंधकार से निकालने की एकमात्र उम्मीद आप हैं’
इस मौके पर चिराग ने अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी याद किया। अपने पिता के कथन को याद करते हुए चिराग ने कहा, ‘अंत में मैं इतना जरूर कहूंगा कि मेरे पिता और मेरे नेता राम विलास पासवान जी ने कहा था कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेरा है। मुझे लगता है उनके इस सपने को, इस लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को अंधकार से निकालने की एकमात्र उम्मीद आप हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।'
Latest India News