शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आज उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बता दें कि 10 जुलाई को देहरा, नालागढ़, हमीरपुर सीट के लिए वोटिंग हुई थी। आज इन सीटों पर पड़े वोटों की गणना हुई। इनमें से दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है। देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है। हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा और नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को जीत मिली है। इन तीनों सीटों पर निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। तीनों निर्दलीयों को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। इनमें से एक को जीत मिली, लेकिन दो हार गए।
किस सीट से कौन जीता?
- देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने 32737 वोट हालिस किए और भाजपा के होशियार सिंह को हराया, जिन्हें 23338 वोट मिले।
- हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा उपचुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 1571 वोट से हराया। आशीष शर्मा को 27041 वोट और डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 25470 वोट मिले।
- नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा उपचुनाव जीते हैं। उन्हें 34608 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8990 वोट से हराया। केएल ठाकुर को 25618 वोट मिले।
किस सीट से किसके बीच मुकाबला?
देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, बीजेपी के होशियार सिंह के बीच मुकाबला था। वहीं हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा के बीच मुकाबला था। नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और बीजेपी के केएल ठाकुर के बीच मुकाबला था।
Latest India News