A
Hindi News भारत राजनीति BJP on Congress: खड़गे के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा-'उन्हें' भी नहीं है कांग्रेस के बचने की उम्मीद

BJP on Congress: खड़गे के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा-'उन्हें' भी नहीं है कांग्रेस के बचने की उम्मीद

BJP on Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। बीेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए 2024 तक कांग्रेस के बचने की उम्मीद नहीं है।

Amit Malviya- India TV Hindi Image Source : FILE Amit Malviya

BJP on Congress: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान 'बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे' को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा ने निशाना साधनते हुए कहा हि कहा है कि एक तरफ जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार की पसंद मल्लिकार्जुन खड़गे को ही यह उम्मीद नहीं है कि 2024 तक कांग्रेस बच पाएगी? 

जानिए आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने क्या कहा?

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे। मुहर्रम शोक मनाने के लिए है, उत्सव के लिए नहीं। मालवीय ने आगे कहा, यह असंवेदनशील लगता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी की पसंद खड़गे को ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए 2024 तक कांग्रेस के बचने की उम्मीद नहीं है। 

नीतीश, केसीआर बीजेपी को घेरने की बना रहे रणनीति

दरअसल, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोक सभा चुनाव में भाजपा को घेरने की मुहिम के तहत विपक्षी दलों का मोर्चा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। लालू यादव और नीतीश कुमार, दोनों ही कांग्रेस के बिना बने किसी भी मोर्चे के असरदार नहीं होने की बात कह चुके हैं। 

विपक्ष का पीएम कैंडिडेट कौन होगा, बीजेपी उठाती रही है यह सवाल

यह सवाल भी लगातार पूछा जा रहा है कि मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों की तरफ से किस नेता को चेहरा बनाया जाएगा यानी विपक्षी दलों की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, कांग्रेस का कोई नेता या किसी क्षेत्रीय दल का नेता? भाजपा भी इस सवाल को उठाकर विपक्षी दलों की एकता पर कटाक्ष करती रहती है।

Latest India News