Gopal Italiya: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिंदू और महिला विरोधी बताते हुए भाजपा ने कहा है कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों की जगह जेल ही है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया को सीरियल ऑफेंडर बताते हुए कहा कि कथा और मंदिर जाने वाली महिलाओं का अपमान करने वाले इटालिया (केजरीवाल के करीबी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। मालवीय ने कहा कि गुजराती समाज के हर वर्ग में महिलाओं के लिए अत्यधिक सम्मान है। महिलाओं को लेकर जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां गोपाल इटालिया ने की हैं, उससे पूरे गुजरात में रोष व्याप्त है।
आप का चेहरा सबके सामने आ गया है -आदेश गुप्ता
मालवीय ने अरविंद केजरीवाल के एक वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान करने का आरोप भी लगाया। वहीं भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि गोपाल इटालिया का हिंदू विरोधी चेहरा जिस तरह से सबके सामने आया है और जिसकी बातों से आज खुद गुजरात का पाटीदार समाज भी सहमत नहीं है, उसकी गिरफ्तारी पर आप के नेताओं की लगातार बौखलाहट बताती है कि यह पार्टी एक विशेष वर्ग को शह देने के लिए ही राजनीति करती है।
गोपाल इटालिया जैसे लोगों की जगह जेल में ही है
दिल्ली पुलिस द्वारा आप नेता की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा कि गोपाल इटालिया जैसे लोगों की जगह जेल में ही होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल समेत आप के नेता आज एक ऐसे नेता के बचाव में लगे हैं जो हिंदू विरोधी बयान देता है, महिलाओं का अपमान करता है और देश के प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग देश बर्दाश्त नहीं करेगा और केजरीवाल को अपनी हार का आभास होने पर वो अब गुजरात में विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।
Latest India News