नई दिल्ली: संसद भवन परिसर में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को 1984 के दंगे लिखा बैग दिया। इस बैग पर दंगे की तस्वीरें थी। अपराजित ने जब प्रियंका गांधी की ओर बैग बढ़ाया तो उन्होंने उसे अपने रख लिया। यह बैग पहली नजर में ही 1984 के दंगों की याद दिलाता है। 1984 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए भयावह दंगे में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।
सुर्खियां बटोर रहा है प्रियंका का बैग
दरअसल, प्रियंका गांधी इन दिनों अपने बैग को लेकर चर्चा में हैं। वह लगातार नए-नए बैग लेकर संसद भवन पहुंचती हैं। उनके बैग पर भी कुछ नया नारा लिखा होता है। कभी अडानी कभी बांग्लादेश तो कभी फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच आज बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने उन्हें 1984 दंगे की याद दिलाता हुए एक बैग दिया।
मैंने सोचा एक बैग गिफ्ट करूं-अपराजिता
अपराजिता सारंगी ने जो बैग प्रियंका गांधी को दिया है उस पर 1984 लिखा हुआ है। यह बैग 1984 के दंगों की याद दिला रहा है। अपराजिता ने कहा कि वह संसद में नए-नए बैग लेकर आती हैं तो मैंने भी सोचा कि उन्हें एक बैग गिफ्ट करूं। यह बैग 1984 के दंगों की याद दिलाता है।
सीएम योगी ने कसा था तंज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिलस्तीन लिखा बैग संसद परिसर में लेकर जाने पर प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया था। आदित्यनाथ ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कहा था कि कांग्रेस की एक नेता संसद में फलस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम उप्र के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी संसद में एक हैंडबैग लेकर जाती दिखीं, जिस पर लिखा था ''बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हो।'' इससे एक दिन पहले उन्होंने फलस्तीन लिखा हुआ एक हैंडबैग ले रखा था।
Latest India News