A
Hindi News भारत राजनीति ‘कांग्रेस में शामिल होने के लिए BJP नेताओं की लाइन लगी है’, राहुल गांधी का बड़ा बयान

‘कांग्रेस में शामिल होने के लिए BJP नेताओं की लाइन लगी है’, राहुल गांधी का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के अपने तूफानी दौरे के आखिरी दिन कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करके सूबे की सत्ता हासिल करेगी।

Rahul Gandhi, BRS, BJP, Telangana, Congress- India TV Hindi Image Source : PTI FILE कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी।

हैदराबाद: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में तेलंगाना के BJP के नेताओं की तुलना ‘बॉलीवुड के हीरो’ से करते हुए कहा कि वे जो पहले इतराते थे, अब कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं। गांधी ने शुक्रवार को समाप्त हुए अपने 3 दिन के तूफानी दौरे पर किसानों को बेहतर MSP देने, BRS, BJP और AIMIM की कथित सांठगांठ और राज्य के स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) जैसे विभिन्न मुद्दे उठाये। निजामाबाद और जगतियाल जिलों में अलग-अलग बैठकों में राहुल ने तेलंगाना भावना को जागृत करते हुए कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने ही नए राज्य का निर्माण कराया था।

‘सोनिया जी के समर्थन के बिना तेलंगाना नहीं बनता’
राहुल ने कहा कि यदि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां सोनिया गांधी ने इसका समर्थन नहीं किया होता, तो तेलंगाना नहीं बन पाता। उन्होंने कहा,‘यहां लड़ाई कांग्रेस और BRS के बीच है। पहले BJP के नेता यहां बॉलीवुड हीरो की तरह घूमते थे। उन्हें पता भी नहीं चला कि उनकी गाड़ी के चारों पहिये कब निकल गए। आज BJP नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं चाहते। सोनिया जी ने तेलंगाना बनाने में आपकी मदद की और मैं यह भी कह सकता हूं कि अगर उन्होंने मदद नहीं की होती, तो अलग तेलंगाना नहीं बनता। सोनिया जी दोराला (सामंतों) का तेलंगाना नहीं, बल्कि प्रजाला (जनता का) तेलंगाना चाहती थीं।’

‘सत्ता में आए तो जातिवार जनगणना कराएंगे’
राज्य में पार्टी की चल रही 'विजयभेरी' यात्रा के दौरान रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनके द्वारा उगाई जाने वाली प्रत्येक फसल के लिए MSP से 500 रुपये ज्यादा मिलें। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह तेलंगाना सहित पूरे देश में जातिवार जनगणना कराएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA शासन द्वारा कराई गई जातिवार जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक न करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी तेलंगाना में भी जातिवार जनगणना कराएगी।

‘CSR की पार्टी BJP का समर्थन करती है’
BRS, BJP और AIMIM पर निशाना साधते हुए वायनाड सांसद ने कहा कि तीनों पार्टियां आपसी मिलीभगत से काम करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS संसद में BJP का समर्थन करती है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राव के खिलाफ न तो कोई CBI जांच हुई, न ED या IT जांच हुई, जबकि देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ BRS और कांग्रेस के बीच लड़ाई है और उनकी पार्टी BRS को हरा देगी। राहुल ने राज्य का 3 दिन का दौरा 18 अक्टूबर को शुरू किया था।

Latest India News