बेंगलुरु: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है।'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पीएम मोदी और बसवराज बोम्मई के चहीते और चित्तपुर के उम्मीदवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा की खून की हवस अगर मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया के खून से ही मिटती है तो कर दें कत्ल लेकिन हम नहीं रुकने वाले हैं।'
इससे पहले खड़गे उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया था। खड़गे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना एक ‘जहरीले सांप’ से की थी और कहा था कि जो भी जहर को चखेगा उसकी मौत हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया था और कहा था कि जहर खरगे के मन में है और उनका यह बयान उनकी हताशा दिखा रहा है।
खड़गे ने दिया था ये बयान
खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी...।’ बयान पर विवाद बढ़ते ही खड़गे ने इस पर सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि BJP एक जहरीले सांप की तरह है, अगर आपने उसे छुआ तो आप मर जाएंगे। खड़गे ने कहा, ‘मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने पहले भी कहा है कि मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करता हूं।’
ये भी पढ़ें:
बड़ा खुलासा! अतीक की पत्नी शाइस्ता जनाजे में शामिल होना चाहती थी, बनाया था प्लान लेकिन आखिरी वक्त पर...
जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
Latest India News