A
Hindi News भारत राजनीति 'विपक्षी एकता से बीजेपी पेरशान, डर की वजह से एनडीए में हैं कई दल; नीतीश कुमार का बड़ा बयान

'विपक्षी एकता से बीजेपी पेरशान, डर की वजह से एनडीए में हैं कई दल; नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी एकता से ये लोग परेशान है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है, केवल प्रचार-प्रसार हो रहा है।

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार- India TV Hindi Image Source : PTI नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन की अगुवाई करनेवाले नेता नीतीश कुमार ने  बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह विपक्षी एकता से घबरा गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कई दल डर की वजह से NDA में हैं। चुनाव से ठीक पहले वो महागठबंधन के साथ आ जाएंगे और इसी वजह से बीजेपी को टेंशन हो रहा है।

घटनाएं हो रही हैं लेकिन कोई बयान नहीं आ रहा-नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि काम कुछ नहीं हो रहा है खाली प्रचार हो रहा है। उन्होंने मणिपुर का नाम लिए बगैर  कहा कि जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं आया। उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं।

अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है-नीतीश

नीतीश कुमार सवालिया लहजे में कहा-' क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है... बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता... अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं।

Latest India News