BJP Attacks Congress: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- रैली और कुछ नहीं, राहुल गांधी का ‘रीलॉन्च’ है
BJP Attacks Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की रैली का यह कहते हुए मखौल उड़ाया कि यह ‘‘राहुल गांधी रीलॉन्च 4.0’’ है।
BJP Attacks Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की रैली का यह कहते हुए मखौल उड़ाया कि यह ‘‘राहुल गांधी रीलॉन्च 4.0’’ है। भाजपा ने साथ ही राहुल गांधी पर उनकी जुबान फिसलने को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं कि आटा ठोस होता है या तरल। गांधी ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आटा जो पहले ‘‘22 रुपये प्रति लीटर था, अब 40 रुपये प्रति लीटर है।’’ हालांकि उन्होंने तुरंत ही सुधार करके इसे किलोग्राम किया।
राहुल गांधी का भाषण ‘अपरिपक्व’: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी का भाषण ‘अपरिपक्व’ था। उन्होंने कहा कि गांधी ‘‘मुद्रास्फीति के विषय पर बोल रहे थे और उन्होंने आटे को लीटर में बदल दिया। उन्हें नहीं पता कि आलू जमीन के ऊपर उगते हैं या नीचे, उन्हें नहीं पता कि आटा ठोस है या तरल लेकिन (वह) हर विषय पर बोलते हैं।’’ भाजपा के आईटी(IT) सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में सवाल किया, ‘‘राहुल गांधी की (कांग्रेस की) संभावित अध्यक्षता को किलोग्राम में मापा जाएगा या लीटर में?’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी पर कटाक्ष करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी को मूल्य वृद्धि पर गंभीरता से लेना, कांग्रेस को भ्रष्टाचार से लड़ने पर गंभीरता से लेने और हिटलर को मानवाधिकारों पर गंभीरता से लेने जैसा है।’’
मीडिया कर रहा दबाव में काम: राहुल गांधी
पात्रा ने रैली में न्यायपालिका और मीडिया पर गांधी की टिप्पणी को ‘अदालत की अवमानना’ और ‘बहुत खराब’ करार दिया। गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायपालिका और मीडिया सहित सभी संस्थानों पर दबाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन पर हमला कर रही है, जबकि मीडिया पर कुछ कॉरपोरेट का नियंत्रण है और स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहा है। पात्रा ने कहा कि भाजपा की ओर से हम न्यायपालिका से अपील करना चाहते हैं कि यह अदालत की अवमानना है। उन्होंने कहा कि मीडिया के बिना यह लोकतंत्र अधूरा है।
पात्रा ने कांग्रेस की रैली को 'परिवार बचाओ आंदोलन' करार दिया और कहा कि यह गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए आयोजित की गई थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी पुरानी पटकथा दोहराई राहुल और जिम्मेदारी एक साथ नहीं चल सकते राहुल गांधी, कांग्रेस के ‘शहजादा’ ने आज एक अपरिपक्व भाषण दिया।’’