दिल्ली: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल का कहना है, ''आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा.'' मैं पीएम मोदी के 'विकित भारत' सपने में योगदान देना चाहता हूं..." नवीन जिंदल के पहले से ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं और रविवार की शाम पहले उनके इस्तीफा देने की खबर मिली फिर भाजपा ज्वाइन करने की बात सामने आ गई।
नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और उसके कुछ ही देर बाद उनके भाजपा में शामिल होने की खबर मिली। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। नवीन जिंदल ने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने अपने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी आभार जताया।
Latest India News