A
Hindi News भारत राजनीति सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, बोले- 'वे चाहे जितनी इजराइल की भक्ति कर लें...'

सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, बोले- 'वे चाहे जितनी इजराइल की भक्ति कर लें...'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर निशाना साधा था। इसे लेकर अब असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

Asaduddin Owaisi targeted CM Yogi Adityanath statement said he can worship Israel as much as he want- India TV Hindi Image Source : PTI सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि एक कांग्रेस नेता (प्रियंका गांधी वाड्रा) संसद भवन में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंचीं। उन्होंने कहा, "यूपी के युवा इजराइल में काम करने जा रहे हैं। यूपी के 5600 से अधिक युवा इजराइल में काम करने जा चुके हैं। सुरक्षा की गारंटी है। हाल ही में इजराइल के राजदूत आए थे और उन्होंने कहा कि वे यूपी के अधिक युवाओं को अपने साथ ले जाना चाहेंगे, क्योंकि वे वाकई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दुनिया अब यूपी की कौशल शक्ति को देख रही है।"

AIMIM सांसद ने किया सीएम योगी पर हमला

इस मामले पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इजराइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई इजराइल मजदूरी करने क्यों जाता? योगी जितना चाहे उतनी इजराइल की भक्ति कर लें, लेकिन अभी भी भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही आता है।'

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं प्रियंका गांधी

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंची थींम। प्रियंका गांधी द्वारा फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंचने पर बवाल मच गया। इस लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी पर हमला किया है। केंद्रीय मंत्री एसपी बघले ने इस मामले पर कहा कि प्रियंका गांधी मुस्लिम वोट को तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर आई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है

Latest India News