A
Hindi News भारत राजनीति 'अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं उसे कभी करते नहीं', बीजेपी ने किया बड़ा पलटवार

'अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं उसे कभी करते नहीं', बीजेपी ने किया बड़ा पलटवार

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते नहीं, वे गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।

Sudhanshu Trivedi, Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : FILE सुधांशु त्रिवेदी, अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जो कहते है उसे करते नहीं। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है। आम जनता के अंदर विचार है कि केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते। वहीं बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश ने 2024 में एक विचित्र संवैधानिक उदाहरण भी देखा। जब जेल में रहकर एक मुख्यमंत्री ने सरकार को चलाया। केजरीवाल से पहले भी कई सीएम जेल गए लेकिन कम से कम लालू प्रसाद यादव ने भी इतनी मर्यादा रखी थी कि पद छोड़ दिया था। 2024 में एक ऐसे विस्मयकारी और विचित्र उदाहरण देखने को मिला कि जेल जाने के बाद भी केजरीवाल ने सीएम पद नहीं छोड़ा।

 केजरीवाल की विचित्रता इतनी विस्मयकारी है जिसे किसी के लिए समझना मुश्किल है। हम याद दिलाना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी नई राजनीति के विचार के साथ आई थी। आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है। आम जनता के अंदर विचार है कि केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते।  उन्होंने कहा था कि लटकते हुए तार से मुक्त कर देंगे। 10 साल से अधिक समय तक रहने के बाद भी लटकते तारों की समस्या को वे सुलझा नहीं पाए।  संपर्क में आने से लोगों की मौत हो गई। 

 

Latest India News