अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के बाद से विपक्ष बौखलाया हुआ है। इसी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर कहा कि उन्होंने सदन में 2 घंटे से अधिक समय तक भाषण दिया लेकिन मणिपुर पर केवल 2 मिनट बोला। 'उन्होंने कहा, मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं और प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुला सुना रहे थे।' इस मामले पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है। राहुल गांधी पर अब अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'केवल 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के समर्थक ही 'भारत माता' को तोड़ने, मारने की सोच सकते हैं। उन्हें मणिपुर की महिलाओं की चिंता नहीं है। वे संविधान, भारत माता की हत्या की बात करते हैं। राहुल गांधी को राजस्थान की महिलाओं की चिंता नहीं है, आप पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर की महिलाओं में अंतर करते हैं।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में नफरत के बीज किसने बोये? इसका बीजारोपण कांग्रेस ने किया था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर 'बम, बंद और विस्फोट' के लिए जाना जाता था। आपकी नीति 'लुक ईस्ट' थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्ट ईस्ट' नीति शुरू की। भारत सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।'
मणिपुर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में मणिपुर पर बोलते हुए कहा था कि यह सदन मणिपुर की माताओं और बहनों और वहां के प्रत्येक नागरिकों के साथ है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रसे को लपेटे में लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने कहा, मणिपुर में महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अक्षम्य अपराध है। दोषियों को कड़ी सजा दिलान के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चलरहे हैं, जल्द ही शांति का सूरज उगेगा।
Latest India News