हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिक नर्व खराब हो गई है। जिनकी ऑप्टिक नर्व खराब हो जाती है उन्हें बहुत ही धुंधला नजर आता है। इसलिए उन्हें लोगों में शैतान नजर आ रहा है। ये लोग तो लोकतंत्र के भगवान हैं, उनके बारे में ऐसा कहना ओछी मानसिकता है। हरियाणा के गृहमंत्री ने आज पत्रकारों से वार्ता की।
रणदीप सुरजेवाल को आंख के डॉक्टर की जरूरत
हाल ही में रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं वे राक्षस हैं। इसपर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह वोटर तो प्रजातंत्र के भगवान हैं। उनके लिए ऐसा बयान देना ही ओछी मानसिकता है। उन्हें किसी अच्छे आंख के डॉक्टर से अपनी आंख का इलाज कराना चाहिए। इसके लिए वे सुरजेवाला को अच्छे विशेषज्ञ बता सकते हैं। नूह में बृज मंडल शोभा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास अबतक ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है।
अनिल विज बोले- सबकी सुरक्षा करते हैं हम
उन्होंने कहा कि हर आदमी को अपने धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत भारत का संविधान देता है। उनका रक्षा करना हमारा दायित्व है और हम सभी की रक्षा करते हैं। हिंदू महापंचायत की बैठक में कल मांग की गई है कि आर्म्स लाइसेंस लेने में सरकार दिक्कत नहीं देगी। ऐसे में अनिल विज ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने का अधिकार सभी को है। इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम किया गया है, जहां कोई भी आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।
Latest India News