A
Hindi News भारत राजनीति 'घमंडिया गठबंधन के टूटने की शुरुआत हो गई, दिल्ली में भी बनेगी बीजेपी सरकार', शिरडी में अमित शाह का बड़ा बयान

'घमंडिया गठबंधन के टूटने की शुरुआत हो गई, दिल्ली में भी बनेगी बीजेपी सरकार', शिरडी में अमित शाह का बड़ा बयान

अमित शाह ने आज शिरडी में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोथित करते हुए दावा किया कि घमंडिया गठबंधन के टूटने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।

Amit shah- India TV Hindi Image Source : PTI अमित शाह

शिरडी: महाराष्ट्र में महायुति को मिली बंपर चुनावी जीत के बाद बीजेपी का शिरडी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन (इंडिया अलायंस) के टूटने की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबकुछ नजर आ रहा है। ममता और लालू छटपटा रहे हैं। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना अलग चुनाव लड़ रही है। अमित शाह ने दावा किया कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में महाराष्ट्र में विजय मिली और अब 2025 में दिल्ली से जीत की शुरुआत होगी।

स्थानीय चुनावों में भी मिलेगी बड़ी जीत

अमित शाह ने कहा कि आने वाले महानगरपालिका और स्थानीय नगर निगम चुनाव में विधानसभा से भी बड़ी जीत बीजेपी की होनेवाली है।अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर  भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जो झूठ फ़रेब कर, बालासाहब के विचार त्याग कर सीएम बने, उन्हें उनकी जगह दिखाने का काम जनता ने कर दिया है। जो सत्ता में आने के सपने देख रहे थे उनके सपनो को चकना चूर किया इसके साथ हिंदुत्व और मोदी जी के विकास की राजनीति का साथ दिया। 

 शरद पवार की राजनीति को करारा जवाब 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ सच्ची शिवसेना और सच्ची एनसीपी को बड़ी जीत मिली है। शरद पवार की राजनीति को करारा जवाब मिला है। परिवार वाद की राजनीति करनेवालों को तमाचा लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जानता ने शरद पवार उद्धव ठाकरे को घर बिठाने का काम किया। महाराष्ट्र की जनता ने इस पर मुहर लगाई है कि महाराष्ट्र सनातन संस्कृति को मानता है ।

मजबूत संगठन के चलते हम चुनाव जीते

अमित शाह ने कहा कि हमारे चुनाव जीतने की नींव हमारा मज़बूत संगठन है। देवेंद्र फड़नवीस को दूसरी पूरी टर्म मिली है और वे नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाएगी। अब हम अगली बार वोट मांगने आएंगे तो हर किसान के खेत तक पानी पहुंचा होगा । 

पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी-एनडीए को जिताना है

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, आपसे विनती है एक भी बूथ ऐसा न हो कि जहांढाई सौ से कम सदस्य हों। इस वर्ष ही मुंबई, नागपुर, पुणे, संभाजी नगर समेत कई महानगरपालिका और स्थानीय नगर निगम चुनाव होंगे, सभी जगह आप भगवा लहरा दो। पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी और एनडीए को जिताना है। उन्होंने कहा कि कभी कोई हमारे साथ विश्वासघात ना कर पाए ऐसी मजबूत बीजेपी बनानी है। 

Latest India News