A
Hindi News भारत राजनीति Amit Shah Birthday: अमित शाह का जन्मदिन आज, जानें शेयर ब्रोकर से राजनीति का शहंशाह बनने तक का सफर

Amit Shah Birthday: अमित शाह का जन्मदिन आज, जानें शेयर ब्रोकर से राजनीति का शहंशाह बनने तक का सफर

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 58वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है। बीजेपी से जुड़ने से पहले शाह एक स्टाक ब्रोकर के रूप में काम करते थे लेकिन आज उन्हें राजनीतिक जगत का चाणक्य कहा जाता है।

Amit Shah Birthday- India TV Hindi Image Source : FILE Amit Shah Birthday

Highlights

  • 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के संपन्न गुजराती परिवार में हुआ जन्म
  • भाजपा से जुड़ने से पहले शाह ने स्टाक ब्रोकर का भी काम किया
  • शाह ने 16 साल की उम्र से ही RSS की शाखाओं में जाना शुरू कर दिया था

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 58वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के गृह मंत्री के रूप में वह हमारे देश की प्रगति के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। वह महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वह हमारे राष्ट्र की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।'

कब हुआ जन्म

अमित शाह (Amit Shah) का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के संपन्न गुजराती परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम अनिलचंद्र शाह और माता का नाम कुसुमबेन शाह है। उनकी पत्नी सोनल शाह हैं और बेटे का नाम जय शाह है। जय इस समय बीसीसीआई के सचिव हैं। भाजपा से जुड़ने से पहले शाह ने स्टाक ब्रोकर का भी काम किया है। आज शाह को राजनीति जगत का चाणक्य कहा जाता है। उनकी रणनीति को बीजेपी अपनी जीत की गारंटी मानती है। जब से उन्हें बीजेपी ने अहम जिम्मेदारी दी है, तभी से पार्टी को निरंतर जीत हासिल हुई है। 

कैसे हुई मोदी से मुलाकात और राजनीति की शुरुआत

अमित शाह (Amit Shah) के परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन शाह आज राजनीतिक बुलंदियों पर खड़े हैं। दरअसल शाह ने 16 साल की उम्र से ही आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखाओं में जाना शुरू कर दिया था। 

कहा जाता है कि साल 1982 के आस-पास शाह (Amit Shah) की अहमदाबाद की नारणपुरा शाखा में ही नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी। ये वो दौर था, जब मोदी संघ के प्रचारक की भूमिका में थे। इसके बाद साल 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्‍यता मिलने के साथ ही शाह ने राजनीतिक दुनिया में दस्तक दी थी।

इसके बाद साल 1986 में उन्‍होंने भाजपा ज्‍वाइन की। ये वो समय था, जब मोदी को भी संघ से भाजपा में भेजा गया। संघ में हुई मोदी-शाह की ये मुलाकात आज के राजनीतिक दौर में सबसे कुशल जोड़ी के रूप में विख्यात हो चुकी है।

गुजरात में साल 1997 में सरखेज सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर शाह (Amit Shah) पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने साल 1998, 2002 और 2007 में भी जीत हासिल की है और विधायक बने।

शाह और पीएम मोदी के रिश्ते कैसे हैं?

शाह (Amit Shah) और पीएम मोदी एक-दूसरे के काफी करीब हैं। शाह जब जेल में थे तो उनके परिवार की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने ही संभाली थी। मोदी जब गुजरात के सीएम बने तो उन्होंने शाह को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी थी। इस समय शाह महज 37 साल के थे।

साल 2014 के आम चुनावों में पीएम मोदी ने यूपी का चुनाव प्रभारी अमित शाह (Amit Shah) को ही बनाया था और शाह ने भी उन्हें निराश नहीं किया और जीत हासिल की। शाह 24 जनवरी 2016 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुने गए और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई।

 

Latest India News