A
Hindi News भारत राजनीति जब असदुद्दीन ओवैसी दिखाने लगे अपनी डिग्री, बोले- कल मुझसे पूछ सकते हैं कि...

जब असदुद्दीन ओवैसी दिखाने लगे अपनी डिग्री, बोले- कल मुझसे पूछ सकते हैं कि...

ओवैसी इस सवाल का जवाब देने से बचते रहे कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं? ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो डिग्री दिखाई, उसका आप के अभियान से कोई लेना-देना नहीं है।

asaduddin owaisi- India TV Hindi Image Source : TWITTER असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर उनका मजाक उड़ाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के अभियान 'शो योर डिग्री' के बीच लिंकन्स इन से मिली बार-एट-लॉ की डिग्री दिखाई। हैदराबाद के सांसद ने पार्टी मुख्यालय दारुस्सलाम में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी डिग्री दिखाते हुए कहा कि चुनावी हलफनामे में सभी ब्योरा पेश करने के बाद किसी को डिग्री दिखाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, वह इस सवाल का जवाब देने से बचते रहे कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं? ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो डिग्री दिखाई, उसका आप के अभियान से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं तथाकथित विपक्षी एकता का हिस्सा नहीं हूं।" उन्होंने कहा, "आप कल मुझसे पूछ सकते हैं कि आपकी डिग्री कहां है, इसलिए मैं इसे दिखा रहा हूं, जो मुझे 1995 में मिली थी।" सांसद ने कहा कि अगर कोई उनकी डिग्री देखना चाहता है, तो वह लिंकन्स इन को ई-मेल कर सकता है और प्राप्त कर सकता है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार के बयान कि प्रधानमंत्री की डिग्री राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है और अडानी मुद्दे पर उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह सवाल कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह उन लोगों की समस्या है जो विपक्ष में हैं। आपने संसद को ठप कर दिया और एक रणनीति बनाई और अब आपका मुख्य साथी कुछ कह रहा है। कांग्रेस नेताओं को शरद पवार से पूछना चाहिए, खासकर उस नेता से, जो अपनी लोकसभा सदस्यता खो चुके हैं।"

यह भी पढ़ें-

ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया है और हिंदुत्व का सबसे बड़ा नेता कौन है, इस होड़ में शामिल हो गई है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी में नेहरू की आदर्शवाद की राजनीति कहां है? स्वतंत्रता सेनानियों, समग्र संस्कृति और विविधता का सपना कहां है। ये सब अतीत बन गए हैं।"

Latest India News