नयी दिल्ली: केरल पुलिस ने अलाप्पुझा में एसडीपीआई नेता के एस शान की कथित हत्या मामले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये हत्या के पीछे बनाई गई योजना और साजिश में शामिल थे। पुलिस ने कहा, "हमारे पास पर्याप्त सुराग हैं और हम जल्द ही दोषियों की पहचान करेंगे।"
दरअसल, रविवार को अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता हैं जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं। इन घटनाओं के बाद रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई।
जिले के अधिकारियों के मुताबिक एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई। इससे पहले केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया था।
एस शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया है। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे।
इनटुप- एजेंसी
Latest India News