अखिलेश यादव ने गिनाया '11 जुमलों का संकल्प', PM मोदी के भाषण पर कसा तंज; जानें क्या बोले
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण बहुत लंबा रहा, लेकिन आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में परिवारवाद भरा पड़ा है। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
'11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला'
वहीं पीएम मोदी के भाषण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत लंबा भाषण था। आप से बेहतर कौन जानता होगा कि जुमले से किसे जाना जाता है। आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला। 15 लाख जुमला था, किसान की आय दोगुनी होगी वो जुमला था, एक करोड़ नौकरी मिलेगी वो जुमला था, अग्निवीर जैसी नौकरी एक बड़ा जुमला है, जीएसटी जुमला निकला, महंगाई कम होगी जुमला निकला, यूपी में जानवरों से सड़कें खाली हो जाएंगी जानवर सड़कों पर नहीं निकलेंगे ये जुमला निकला, जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में परिवारवाद भरा पड़ा है वो भी जुमला निकला।'
'आदिवासी, पिछड़े, दलित का आरक्षण छीना'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'ये लोग जो कह रहे हैं कि आरक्षण दे रहे हैं। सच्चाई तो ये है कि आदिवासी, पिछड़े, दलित का आरक्षण छीना है। और जाति जनगणना को लेकर लगातार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को अधिकार और सम्मान भी मिलेगा।'
PM मोदी ने जुमला शब्द को लेकर कसा तंज
बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के साथियों को एक शब्द बहुत प्रिय है, जिसके बिना वो जी नहीं सकते, वो शब्द है- जुमला। देश को पता है कि हिंदुस्तान में अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था जिसे चार-चार पीढ़ी ने चलाया वो जुमला था गरीबी हटाओ। ये ऐसा जुमला था जिससे उनकी राजनीति की रोटी सिकती थी, लेकिन गरीबी खत्म नहीं होती थी।'
यह भी पढ़ें-