A
Hindi News भारत राजनीति अब दिल्ली चुनाव पर अजित पवार की नजर, NCP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की कोशिश

अब दिल्ली चुनाव पर अजित पवार की नजर, NCP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की कोशिश

पिछले साल अप्रैल में एनसीपी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया था। अजित पवार ने कहा, हमारा अगला लक्ष्य दिल्ली विधानसभा चुनाव है। हम जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में एनसीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेंगे।

ajit pawar and praful patel- India TV Hindi Image Source : PTI अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को घोषणा की उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिससे एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पुन: दिलाया जा सके। राष्ट्रीय राजधानी स्थित एनसीपी कार्यालय में आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए अजित पवार ने महाराष्ट्र चुनाव में EVM के साथ छेड़छाड़ के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि महायुति एकजुट है और जल्द ही सरकार बनाएगा।

'चुनाव न जीत पाने के बाद EVM को दोष दे रहा MVA'

पवार ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद महायुति के नेताओं ने पहली बार गुरुवार शाम को बैठक की। उन्होंने कहा, ‘‘हम एकजुट हैं... कोई मतभेद नहीं है।’’ पवार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी चुनाव न जीत पाने के बाद ईवीएम मशीन को दोष दे रहा है। पवार ने कहा, ‘‘उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में उन्हें अनुकूल परिणाम नहीं मिले।’’

कांग्रेस और शरदचंद्र पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम के उपयोग पर संदेह जताया है और मतदान के लिए मतपत्र के इस्तेमाल की पुरानी परंपरा को दोबारा से वापस लाने की मांग की।

पिछले साल NCP ने खो दिया था राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

एनसीपी के भविष्य के लिए योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था लेकिन अब वह इसे दोबारा पाने के लिए काम करेंगे। पवार ने कहा, ‘‘हमें अब और अधिक काम करने की जरूरत है। हम लड़ेंगे और सफलता हासिल करेंगे।’’ पिछले साल अप्रैल में एनसीपी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया था। अजित पवार ने कहा, ‘‘हमारा अगला लक्ष्य दिल्ली विधानसभा चुनाव है। हम जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में एनसीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेंगे।’’ पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र में सत्ता साझेदारी व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए हैं।

महाराष्ट्र के अगले CM को लेकर क्या कहा?

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को भारी बहुमत मिला है। महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पवार ने कहा कि वह और भाजपा के नेता देवेन्द्र फडणवीस, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा भाजपा के केंद्रीय नेता बैठक करेंगे, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर कोई चेहरा सामने नहीं लाने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें-

'आप पर गर्व है बाबा', बेटे श्रीकांत ने बताया- क्यों एक झटके में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी को दे दिया CM पद

शिंदे, फडणवीस के बाद अब अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विरोधियों को दिया करारा जवाब

Latest India News