दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा ने इस्तीफा दे दिया है। बयान जारी करते हुए उन्होंने भाजपा छोड़ने की वजह भी बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए दावा किया कि भाजपा एक ऐसे व्यक्ति की मदद कर रही है, जिसने उनकी संपत्ति को ठग लिया है। गौतमी ने ट्विटर पर लिखा, वह पिछले 25 सालों से भाजपा की सदस्य रही हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से पार्टी के लिए काम किया है। गौतमी ने आगे दावा किया कि करीब 20 साल पहले अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने उनसे दोस्ती की थी। अलगप्पन को उन्होंने अपनी संपत्तियों को मैनेजमेंट का काम सौंप दिया।
भाजपा से इस्तीफा
उन्होंने कहा कि मैंने अलगप्पन को अपने जमीन को बेचने का काम सौंपा था, लेकिन कुछ समय पहले ही मुझे पता चला कि उसने मुझसे धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि इस बाबत कानूनी लड़ाई चल रही है। लेकिन भाजपा के लोग अलगप्पन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अलगप्पन पिछले 40 दिनों से फरार है। गौतमी ने अपना दुख बयां करते हुए कहा कि दुख और दर्द के साथ भाजपा से इस्तीफा दे रही है। मैं सिंगल पैरेंट के रूप में खुद को और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही हूं।
कौन हैं गौतमी तडिमल्ला
गौतमी का जन्म आंध्रप्रधेश के श्रीकाकुलम में हुआ था। उनके पिता शेषगिरी राव ऑन्कोलॉजिस्ट थे। उनकी मां भी पेशे से डॉक्टर थीं। गौतमी ने स्कूली पढ़ाई बेंगलुरू से की और वो दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया है। गौतमी ने साल 1987 से 1988 तक दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया। साल 1998 में उन्होंने संदीप भाटिया से शादी की जो कि एक बिजनेसमैन हैं। उनकी बेटी का नाम सुब्बुलक्ष्मी है। बता दें कि साल 1999 में गौतमी और संदीप भाटिया का तलाक हो गया था।
Latest India News