नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और मोदी सरकार में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश दहशत में है। विचलित है कि PM मोदी के कार्यकाल में सुरक्षा का ये हाल है कि एयरलाइंस को धमकी मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि 50 एयरलाइंस को धमकी दी जा रही है, मंदिरों को धमकी दी जा रही है। ये चिंताजनक है, वो भी तब जबकि इस देश के पार्लियामेंट पर भी इस सरकार में हमला हो चुका है। ये बात और है कि उनके पास कोई नुकसान पहुंचाने वाला बम नहीं था।
संजय बोले- ये क्या हो रहा है इस देश में?
संजय सिंह ने कहा कि 27 अक्टूबर को एक साथ 50 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई। ये क्या हो रहा है इस देश में। ISCKON, तिरुपति, महाकालेश्वर, प्रेम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। देश के अलग अलग हिस्सों में स्कूल्स को उड़ाने की धमकी दी गई हैं।
संजय ने कहा कि मैं PM से पूछना चाहता हूं कि देश की सरकार और वो इस मामले में चुप क्यों हैं? अगर खुलेआम विमानों को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, गलती से भी अगर एक भी विमान को उड़ा दिया गया तो लोगों में कितना भय होगा। कौन चढ़ेगा विमान में फिर?
संजय ने कहा, 'सरकार से पूछना चाहूंगा कि इस मामले में वो क्या कर रही है? कौन हैं इसके दोषी।'
आयुष्मान भारत योजना पर भी उठाए सवाल
संजय सिंह ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना का सच जान लीजिये। अगर आपके घर में फ्रिज है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप की आमदनी 10 हजार प्रति माह से ज्यादा है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये योजना गलती से भी दिल्ली में लागू हो गई तो एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा। ये इतना बड़ा घोटाला है कि अगर इसकी जांच हो जाए तो मोदी जी को मुंह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।'
Latest India News