लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षा बजट की तरफ स्वास्थ्य के वित्तीय प्रावधानों में भी कटौती करने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव का जवाब देते हुए आज स्पष्ट किया कि शिक्षा का बजट घटाने के बजाय उसमें पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की गयी है।
राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये राज्य के बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा विभागों का कुल बजट 62185.25 करोड़ है जो वित्त वर्ष 2016-17 में 49607.93 करोड़ रुपये था। ऐसे में इस साल का बजट पिछले वर्ष के मुकाबले 25.4 फीसद ज्यादा है।
ये भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग का बजट 38066.06 करोड़ रुपये था जो इस बार 31.7 की बढ़ोारी के साथ 50142 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा का बजट पिछले साल के 8956.86 करोड़ के मुकाबले इस बार 4.8 प्रतिशत बढ़ाकर 9387.44 करोड़ रुपये किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिये भी बजट में पिछले साल के मुकाबले 2.7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। पिछले साल इस विभाग का बजट 2585.01 करोड़ था जो इस साल बढ़ाकर 2655.81 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गत 11 जुलाई को अपना पहला बजट पेश किया था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कल एक ट्वीट में प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा था, मुख्यमंत्री योगी का शानदार कदम। अगली बार आप प्रदेश के सभी अस्पताल बंद करके और ज्यादा धन बचा सकते हैं।
Latest India News