नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर जल्दी फैसला करे, ताकि वहां मंदिर निर्माण जल्द हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोर्ट नहीं कर सकता तो उन्हें सौंप दे, वह 24 घंटे के अंदर राम जन्मभूमि विवाद का समाधान कर देंगे।
शनिवार रात इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, ''कोर्ट अपना फैसला करे, नहीं कर सकता तो हमें सौंप दे। हम 24 घंटे के अंदर रामजन्मभूमि से संबंधित विवाद का समाधान कर देंगे।''
Yogi Adityanath
देखिए वीडियो-
बता दें कि प्रयागराज में लग रहे कुंभ मेले में राम मंदिर का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। संघ के विचार महाकुंभ में नारा भी लगा हुआ है कि 'जो मंदिर बनाएगा, वोट वही पाएगा'। प्रयागराज कुंभ मेले में आए प्रवासी भारतीय भी चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो।
योगी आदित्यनाथ का पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा।
Latest India News