A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण नहीं माफ होने पर येदियुरप्पा ने दी आंदोलन की चेतावनी

कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण नहीं माफ होने पर येदियुरप्पा ने दी आंदोलन की चेतावनी

विधानसभा में कुमारस्वामी द्वारा बहुमत साबित करने का कदम उठाने से पूर्व येदियुरप्पा ने कहा कि जेडीएस ने 53,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया उधार भी शामिल है...

<p>bs yeddyurappa</p>- India TV Hindi bs yeddyurappa

बेंगलुरु: आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज चेतावनी दी कि यदि एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण माफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।

विधानसभा में कुमारस्वामी द्वारा बहुमत साबित करने का कदम उठाने से पूर्व येदियुरप्पा ने कहा कि जेडीएस ने 53,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया उधार भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आप ही थे जिसने सत्ता संभालने के 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था। किसान आपका यह रोना सुनने को तैयार नहीं है कि आप गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और उसकी अपनी मजबूरियां हैं। आप इसी विशेष सत्र में इसकी घोषणा कीजिए। अन्यथा हम राज्यभर में अपना आंदोलन शुरु करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे।’’

येदियुरप्पा ने कहा कि वह कांग्रेस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जो पहले से ही जेडीएस को खत्म करने पर तुली है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का संघर्ष कुमारस्वामी की किसान विरोधी, जन विरोधी और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ है। इस संदर्भ में उन्होंने हाल ही में जेडीएस के सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के पोते प्राजवल ने इस कथित बयान का हवाला दिया कि पार्टी में बिना सूटकेस के कोई काम नहीं होता है।

Latest India News