बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने सेामवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 में लोकसभा चुनाव राज्य से लड़ेंगे और इसे ‘‘सच्चाई से परे’’ बताया। उन्होंने कहा कि तीन नवम्बर को राज्य में होने वाले विधानसभा और संसदीय उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों के नाम को बुधवार को कोर समिति की बैठक में अंतिम रूप देगी।
कर्नाटक से मोदी के चुनाव लड़ने के एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये सब सच्चाई से परे है, इस तरह की खबरें अनावश्यक रूप से फैलाई जा रही हैं। इसमें कोई तथ्य नहीं है।’’
बता दें कि स्थानीय मीडिया के कुछ धड़े में ऐसी खबरें थीं कि दक्षिण में भाजपा का प्रभुत्व बढ़ाने के उद्देश्य से मोदी दक्षिण के किसी राज्य से चुनाव लड़ सकते हैं। वह वाराणसी के साथ ही कर्नाटक से भी चुनाव लड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री वर्तमान में वाराणसी सीट से सांसद हैं।
Latest India News