A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक में विधायक ने राहुल को भेंट की सोने-चांदी से बनी मूर्ति, कीमत 60 लाख रुपये

कर्नाटक में विधायक ने राहुल को भेंट की सोने-चांदी से बनी मूर्ति, कीमत 60 लाख रुपये

निर्दलीय विधायक ने कल होसपेट में एक जनसभा में पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल को 60 लाख रुपये मूल्य की वाल्मीकि की प्रतिमा भेंट की थी जिसपर सोना मढ़ा हुआ था...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

बेंगलुरु: भाजपा की कर्नाटक इकाई ने सोने और चांदी के उपहार लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाांधी की आलोचना करते हुए आज कहा कि उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बहुमूल्य बॉस हैं जो पहले ही लक्जरी घड़ी मिलने के विवाद में फंस चुके हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय इलेक्शन हिंदू @ राहुल गांधी कार्यालय, बल्लारी में जिन लोगों को आपने रियर व्यू मिरर में देखा था उनसे सोने और चांदी के 64 लाख रूपए से ज्यादा के उपहार स्वीकार कर आपने सिद्ध कर दिया है कि आप मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मूल्यवान बॉस है, जिन्हें भी मूल्यवान उपहारों से प्यार है.....एक ,खास घड़ी।’’

गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बी नागेन्द्र ने कल होसपेटे में एक जनसभा में पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल को 60 लाख रुपये मूल्य की वाल्मीकि की प्रतिमा भेंट की थी जिसपर सोना मढ़ा हुआ था।

Latest India News