बेंगलुरु: कर्नाटक के एक बड़े कांग्रेस नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी अगर कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने आएं तो उन्हें चप्पल दिखाकर भगा दिया जाए। दिनेश गुंडुराव ने ये बयान उन्नाव रेप केस के बहाने दिया। वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है और चुनाव आयोग से गुंडुराव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जुबान से ज़हर उगलने वाले कांग्रेस नेता का नाम दिनेश गुंडु राव है। गालियों की सियासत करने वाले ये महाशय कोई छोटे-मोटे नेता नहीं हैं। राहुल गांधी ने इन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। दिनेश गुंडु राव उन्नाव और कठुआ रेप कांड के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में धरना दे रहे थे। गुंडुराव ने भाषण देना शुरू किया और जब मुंह खोला तो एक के बाद एक अपशब्दों की बारिश करते रहे और योगी आदित्यनाथ को कलंक तक कह डाला।
दिनेश गुंडु राव ने कहा, अगर योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में वापस आते हैं तो उन्हें चप्पल दिखाकर यहां से बाहर भेजने का काम हमें करना होगा। वो कर्नाटक की जमीन पर पैर नहीं रख सकते। उन जैसा व्यक्ति अगर कर्नाटक की ज़मीन पर पैर रखता है तो कर्नाटक की भूमि कलंकित और अपवित्र हो जाएगी। इसलिए योगी आदित्यनाथ, आपको अब यहां आने की जरूरत नहीं है। यहां आपके प्रचार कि किसी को जरूरत नहीं है। आप खुद को स्वामी जी कहते हो, आप इसके लायक नहीं हो, आप स्वामी जी नहीं पापी हो।’
देखिए वीडियो-
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में पीएम के लिए मणिशंकर अय्यर ने अपशब्द बोला था अब कर्नाटक चुनाव में ये काम दिनेश गुंडुराव ने किया है। मोदी पर बयान देने के लिए मणिशंकर को तो राहुल गांधी ने पार्टी से निकाल दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या योगी को चप्पल दिखाने की मांग करने वाले गुंडुराव पर भी राहुल एक्शन लेंगे। कांग्रेस आलाकमान का रुख़ तो बाद में साफ होगा फिलहाल बीजेपी हमलावर हो गई है और पार्टी ने चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Latest India News