A
Hindi News भारत राजनीति CAA पर ममता-कोई आपके अधिकार छीनने आएगा तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा

CAA पर ममता-कोई आपके अधिकार छीनने आएगा तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा।

CAA पर ममता-कोई आपके अधिकार छीनने आएगा तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा- India TV Hindi CAA पर ममता-कोई आपके अधिकार छीनने आएगा तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा। संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तब जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी। 

उन्होंने सुंदरबन के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर एक जन सभा में कहा, ‘‘हम किसी की दया पर नहीं जीते, मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी।’’ ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा।’’

इस दौरान ममता ने एक बार फिर दावा किया वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगी। बता दें कि ममता बनर्जी शुरू से ही नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध करती रही हैं। 

पिछले दिनों बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी देश के वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का अपडेशन नहीं होने देंगी, जिसे पहले ही उनकी सरकार ने रोक रखा है।

Latest India News