A
Hindi News भारत राजनीति ‘संघ किसी महिला को प्रमुख क्यों नही बनाता'’

‘संघ किसी महिला को प्रमुख क्यों नही बनाता'’

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर जमकर हमला बोला है। लालू ने संघ प्रमुख के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा

‘संघ किसी महिला को...- India TV Hindi ‘संघ किसी महिला को प्रमुख क्यों नही बनाता?’

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर जमकर हमला बोला है। लालू ने संघ प्रमुख के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज तक संघठन में किसी महिला को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया गया।

लालू यही नहीं रुके उन्होंने संघ से जाति को लेकर भी सवाल पूछा है कि क्यों नहीं गैर-ब्राह्मण व्यक्ति को संघ प्रमुख बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक घोर-जातिवादी सवर्ण पुरुषवादी संगठन है। आरएसएस देश के 80 फ़ीसदी पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम करता है। RSS एवं अफवाह व झूठ की उस्ताद पार्टी बीजेपी पिछड़ों एवं दलितों का आरक्षण ख़त्म करने के लिए काम कर रहे हैं। कोई महिला आज तक संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाई गई? गैर-ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नही बनाया जाता?

ये पहली बार नहीं कि लालू ने संघ पर हमला बोला हो। लालू कहते आए हैं कि भाजपा का रिमोट आरएसएस के हाथ में होता है। पर्दे के सामने भले ही भाजपा रहती है लेकिन पीछे से पूरा संचालन संघ ही करता है।

अगली स्लाइड में लालू प्रसाद यादव के ट्वीट.......

Latest India News