नई दिल्ली। मुसलमानों के बारे में कांग्रेस पार्टी की नीति पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी के जिस मंत्री के बयान का हवाला दिया था उन आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किसके दबाव में शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदला था।
इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा मुझसे पूछा जाता है कि किसके दबाव के आगे प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदला था। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तो दबा बना ही रहा था लेकिन साथ में कांग्रेस के कई बड़े मंत्री भी दबाव बना रहे थे, आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि दबाव बनाने वाले मंत्रियों में नरसिम्हा राव, अर्जुन सिंह और नारायण दत्त तिवारी शामिल थे।
आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि कांग्रेस नेता उस समय कहते थे कि हम समाज सुधारक नहीं बल्कि राजनेता हैं और वह मुसलमानों को अपना वोटर समझते थे और उनको नाराज नहीं करना चाहते थे।
आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी को बताया कि उस समय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि जो मुस्लिम सांसद हमारे खिलाफ बोल रहे हैं उनकी टांगें तोड़ दो, आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि उस समय उनपर भी 3 बार हमले किए गए थे।
Latest India News